Search
Close this search box.

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आतंकवादियों ने किया घातक हमला, दो सैनिकों को उतारा मौत के घाट

सुनने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇

पाकिस्तान में ब्लास्ट की प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान में ब्लास्ट की प्रतीकात्मक फोटो

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक और आतंकी हमले से दहल गया है। इस बार फिर आतंकियों के शिकार पाकिस्तानी सैनिक बने हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा अर्द्धसैनिक फ्रंटियर कोर के सैनिकों की टीम पर हमला कर दिया गया। इससे सैनिकों को संभलने का मौका नहीं मिल सका। जब तक सैनिक खुद को सुरक्षित कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आतंकियों की ओर से किए गए इस घातक हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों की टीम अफगानिस्तान से लगते बन्नू जिले की सपारी इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी पहाड़ी की चढ़ाई करने के दौरान आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी गोलीबारी करके फरार हो गए और इस घटना में दो सैनिकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया।

मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा

 पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस आतंवादी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आतंकियों की तलाश तेज करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया है।  मारे गए सैनिकों और घायल को बन्नू के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है, जहां मृत सैनिकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं घायल को उपचार दिया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में सुरक्षा सेवाओं की सराहना की। (भाषा) 

Latest World News

Source link

Bharat Tantra
Author: Bharat Tantra

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool