महायोगी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, 6 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा
हरिद्वार: महायोगी पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने के पश्चात् उनके आश्रमों के प्रबंधन की जिम्मेदारी योगमाता केको आइकावा कैलाश देवी को सौंपी गई है। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने पायलट बाबा के आश्रम, जगजीतपुर में योगमाता केको आइकावा को अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, और अन्य प्रमुख संत-महात्माओं की उपस्थिति रही। योगमाता केको आइकावा के साथ ही महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज और साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज को पायलट बाबा के सभी आश्रमों का महामंत्री नियुक्त किया गया है।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि 6 सितंबर को पायलट बाबा के आश्रम, जगजीतपुर में षोडषी भंडारा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के सैकड़ों संत और 100 से अधिक देशों के भक्त भाग लेंगे।
श्रीमहंत देवगिरी महाराज ने कहा, “पायलट बाबा सरल स्वभाव के सन्त थे जिन्होंने देश-विदेश में सनातन धर्म का परचम लहराया।”